Hyderabad Lok Sabha Seat: 'मंदिरों और हिंदू घरों में अवैध रूप से कब्जा कर लिया', ओवैसी के गढ़ में माधवी लता की एंट्री

By धीरज मिश्रा | Published: March 3, 2024 12:02 PM2024-03-03T12:02:48+5:302024-03-03T12:05:28+5:30

Hyderabad Lok Sabha Seat: हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं। ओवैसी परिवार का सालों से हैदराबाद पर दबदबा रहा है। कहा जाता है कि यह उनका गढ़ है।

hyderabad bjp release first list madhavi latha Asaduddin Owaisi Telangana | Hyderabad Lok Sabha Seat: 'मंदिरों और हिंदू घरों में अवैध रूप से कब्जा कर लिया', ओवैसी के गढ़ में माधवी लता की एंट्री

Photo credit twitter

Highlightsहैदराबाद लोकसभा सीट पर ओवैसी बनाम माधवी लताबीजेपी ने हैदराबाद से माधवी लता को दिया टिकट टिकट मिलने के बाद माधवी ने हैदराबाद की हकीकत बताई

Hyderabad Lok Sabha Seat: हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं। ओवैसी परिवार का सालों से हैदराबाद पर दबदबा रहा है। कहा जाता है कि यह उनका गढ़ है। अब ओवैसी के इस गढ़ में बीजेपी ने माध्वी लता को उतार दिया है। माधवी को बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है। इस बार ओवैसी बनाम माधवी लता के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर, टिकट मिलने पर माधवी लता ने नाम लिए बगैर ओवैसी पर जोरदार निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 8 वर्षों से देख रही हूं कि यहां कोई स्वच्छता और शिक्षा नहीं है। मदरसों में बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है। मंदिरों और हिंदू घरों में अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। यहां के मुस्लिम बच्चे अशिक्षित हैं। जिस वजह से उन्हें कम उम्र में श्रम करना पड़ रहा है। उनके पास कोई शिक्षा या भविष्य नहीं है। उनका केवल एक ही काम है चिंगारी लगाना और फायदा उठाना।

पुराना शहर हैदराबाद के मध्य में है लेकिन वहां गरीबी है। यहां बताते चले कि लोकसभा चुनाव नजदीक है और बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार शाम दिल्ली से जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए हैं तो कई के टिकट भी काट लिए। 

चार बार हैदराबाद सीट से जीत चुके हैं ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी साल 2004, 2009, 2014 और 2019 में हैदराबाद से चुनाव लड़े और जीते। खास बात यह है कि साल 2014-2019 में देश में मोदी लहर के बीच भी ओवैसी अपना किला बचाने में कामयाब रहे। मस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में ओवैसी की अच्छी पकड़ है।

जिस तरह से वह मंचों पर मुस्लिम लोगों की बातों को उठाते हैं वह उन्हें बीते सालों में काफी लोकप्रिय बना रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार क्या ओवैसी पांचवी बार हैदराबाद से चुन कर संसद जाएंगे या फिर बीजेपी की माधवी लता जीत जाएंगी। 

Web Title: hyderabad bjp release first list madhavi latha Asaduddin Owaisi Telangana