4 साल की बच्ची की दरियादिली ने लूटा सबका दिल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ

By गुणातीत ओझा | Updated: October 11, 2020 14:26 IST2020-10-11T14:26:31+5:302020-10-11T14:26:31+5:30

हैदराबाद में रहने वाली चार साल की यक्ष पेडिरेडला ने वहां के नेहरू जूलॉजिकल पार्क से पांच पक्षियों को गोद लिया है।

Hyderabad 4 year old girl adopts 5 birds at Nehru Zoological Park | 4 साल की बच्ची की दरियादिली ने लूटा सबका दिल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ

चार साल की बच्ची ने पांच पक्षियों को लिया गोद।

Highlightsचार साल की बच्ची ने हैदराबाद नेहरू जूलॉजिकल पार्क से पांच पक्षियों को लिया गोद।बच्ची के इस दरियादिली भरे कदम को सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ।

हैदराबाद। सही ही कहा गया है कि बच्चों का दिल मोम का होता है, किसी के लिए भी पिघल सकता है। बच्चों की मासूमियत को उजागर करता एक वाकया हैदराबाद में सामने आया है। एक चार साल की बच्ची को पक्षी इतने प्यारे हैं कि वह तीन माह के लिए पांच पक्षियों को गोद ले ली। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बच्ची के इस दरियादिली भरे कदम का वाकया ट्वीट किया है। सोशल मीडिय पर देखते ही देखते यह बच्ची लोगों की चहेती हो गई है। 

हैदराबाद में रहने वाली चार साल की यक्ष पेडिरेडला ने वहां के नेहरू जूलॉजिकल पार्क से पांच पक्षियों को गोद लिया है। यक्ष तीन महीने की अवधि के लिए इन सभी चिड़िया की देखभाल करेगी। यक्ष पेडिरेडला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नेहरू जूलॉजिकल पार्क घूमने गई थी। इस दौरान उसे चिड़ियाघर के पक्षी पसंद आ गए और वो उन्हें घर ले जाने का मन बना ली।

4 साल की बेबी डी. यक्ष पेडिरेडला ने नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद से 3 महीने की अवधि के लिए 5 छोटे पक्षियों को गोद लिया है। नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद ने एक प्रेस नोट में कहा कि यक्ष अपने माता-पिता के साथ नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद घूमने आई थी, इस दौरान उसने पक्षियों को गोद लेने में गहरी दिलचस्पी दिखाई। बच्ची की दिलचस्पी को देखते हुए उसके पिता ने ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के माध्यम से पक्षियों को गोद लेने की प्रक्रिया के शुल्क का भुगतान किया।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क के क्यूरेटर एन क्षितजा ने चिड़ियाघर के पक्षियों को गोद लेने में गहरी रुचि दिखाने के लिए यक्ष और उसके माता-पिता को धन्यवाद दिया।

Web Title: Hyderabad 4 year old girl adopts 5 birds at Nehru Zoological Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे