बिजनौर में पति ने की पत्नी की हत्या
By भाषा | Updated: March 18, 2021 16:07 IST2021-03-18T16:07:18+5:302021-03-18T16:07:18+5:30

बिजनौर में पति ने की पत्नी की हत्या
बिजनौर(उप्र),18मार्च उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार थाना नजीबाबाद के गांव नंगला में रहने वाले विजय सिंह को शराब की लत है और बुधवार देर रात शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद विजय ने पत्नी गुड्डी (45) पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि शराब पीने को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।