पति ने की पत्नी की हत्या की

By भाषा | Updated: June 23, 2021 14:52 IST2021-06-23T14:52:54+5:302021-06-23T14:52:54+5:30

husband killed his wife | पति ने की पत्नी की हत्या की

पति ने की पत्नी की हत्या की

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 23 जून बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में घरेलू क्लेश को लेकर एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से अपनी पत्नी की पिटाई की और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसे मार डाला।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के अमीरगंज गांव में मंगलवार रात को जसबीर का अपनी पत्नी सोनी (25) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आये जसबीर नें लोहे की छड़ से सोनी के सिर पर कई वार किये और बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। सोनी के मायके के लोगों ने जसबीर और उसके परिवार पर दहेज के लिए हत्या का आरोप भी लगाया है।

चौहान ने बताया कि सोनी के मायके के लोगों ने बताया है कि पांच वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन पहले सोनी रैपुरा में अपने मायके अपनी बहन की शादी में गयी थी। मायके वालों के अनुसार वारदात वाले दिन ही सोनी को उसकी सास और देवर ससुराल बुलाकर ले गए और रात में उसके पति ने उसकी हत्या कर दी।

मायके के लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी दहेज की वजह से आरोपी पति कई बार सोनी को घर से निकाल चुका था और मारने की कोशिश की थी।

चौहान ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: husband killed his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे