मथुरा जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद शुक्रवार को रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, व्यक्ति के ससुरालवालों ने उस पर और उसकी कथित प्रेमिका पर उसकी पत्नी को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप लगाया था जिसके बाद व्यक्ति ने भी आत्महत्या कर ली।
थाना राया के प्रभारी निरीक्षक चतर सिंह राजौरा ने कहा, "कूम्हा गांव निवासी राजकुमार सिंह (38) ने गांव के पास से मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन पर आगरा फोर्ट की ओर जा रही ट्रेप के आगे कूदकर जान दे दी। इससे एक दिन पूर्व ही जलने के कारण उसकी पत्नी नीतू की मौत हो गई थी।"
उन्होंने बताया, "इस मामले में राजकुमार के साले सुनील कुमार ने अपने बहनोई एवं उसकी कथित प्रेमिका को नामजद करते हुए खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था।"