टीकों की सौ करोड़ खुराक : थरूर ने केंद्र को श्रेय दिया, खेड़ा ने कोविड पीड़ितों का ‘अपमान’ करार दिया

By भाषा | Updated: October 21, 2021 15:58 IST2021-10-21T15:58:40+5:302021-10-21T15:58:40+5:30

Hundred crore doses of vaccines: Tharoor credits Centre, Kheda calls Covid victims an 'insult' | टीकों की सौ करोड़ खुराक : थरूर ने केंद्र को श्रेय दिया, खेड़ा ने कोविड पीड़ितों का ‘अपमान’ करार दिया

टीकों की सौ करोड़ खुराक : थरूर ने केंद्र को श्रेय दिया, खेड़ा ने कोविड पीड़ितों का ‘अपमान’ करार दिया

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार होने का श्रेय केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए, वहीं उनकी ही पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पर कहा कि सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है जिन्हें महामारी के दौरान ‘कुप्रबंधन’ के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी।

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक का आंकड़ा बृहस्पतिवार को 100 करोड़ को पार कर गया। देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी । लोकसभा सदस्य थरूर ने इस पर ट्वीट किया, ‘‘यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का विषय है। सरकार को इसका श्रेय देते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान भीषण कुप्रबंधन और टीकों का ऑर्डर देने में विलंब के बाद सरकार अब आंशिक रूप से क्षतिपूर्ति कर पाई है। वह अपनी पहले की विफलताओं के लिए जवाबदेह है।’’

थरूर के ट्वीट के जवाब में खेड़ा ने कहा, ‘‘सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है जिन्हें कोविड महामारी के कुपबंधन के कारण पीड़ा झेलनी पड़ी और इसके असर के चलते वे अब भी पीड़ा बर्दाश्त रहे हैं।’’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘श्रेय लेने से पहले प्रधानमंत्री को इन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। इसका श्रेय वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hundred crore doses of vaccines: Tharoor credits Centre, Kheda calls Covid victims an 'insult'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे