रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन: नकवी

By भाषा | Published: October 10, 2021 02:31 PM2021-10-10T14:31:09+5:302021-10-10T14:31:09+5:30

Hunar Haat to be organized in Rampur from October 16: Naqvi | रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन: नकवी

रामपुर में 16 अक्टूबर से हुनर हाट का आयोजन: नकवी

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में चल रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत अगले 'हुनर हाट' का आयोजन उत्तर प्रदेश के रामपुर में 16 से 25 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। महोत्सव के दौरान ऐसे 75 मेले लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले लगभग सात वर्षों के दौरान, 5.50 लाख से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को हाट के माध्यम से रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

नकवी ने कहा कि ऐसी 75 हाटों के माध्यम से लाखों और कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जिनके पास शिक्षा विभाग भी है, वह 16 अक्टूबर को 29वें 'हुनर हाट' का उद्घाटन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hunar Haat to be organized in Rampur from October 16: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे