कोविड से नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए ‘विनम्रता, स्पष्ट रणनीति और आर्थिक सहयोग’ की जरूरत: राहुल

By भाषा | Updated: April 17, 2021 22:10 IST2021-04-17T22:10:02+5:302021-04-17T22:10:02+5:30

'Humility, clear strategy and financial support' needed to curb losses from Kovid: Rahul | कोविड से नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए ‘विनम्रता, स्पष्ट रणनीति और आर्थिक सहयोग’ की जरूरत: राहुल

कोविड से नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए ‘विनम्रता, स्पष्ट रणनीति और आर्थिक सहयोग’ की जरूरत: राहुल

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए ‘विनम्रता, टीके को लेकर स्पष्ट रणनीति और लोगों को आर्थिक सहयोग’ देने की जरूरत है।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार के ‘अहंकार और सच को दबाने’ से लोगों की जान जा रही है।

कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हमें कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए विनम्रता, टीके को लेकर स्पष्ट रणनीति और लोगों को आर्थिक सहयोग देने की जरूरत है।’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार अहंकार की भावना से काम करती है और लगातार खुद को विजेता बताती है, जिससे समस्या पैदा हो रही है।

भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Humility, clear strategy and financial support' needed to curb losses from Kovid: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे