मानव तस्करी : रिश्तेदारों ने बिहार की किशोरी को मथुरा के युवक को 60 हजार रूपये में बेचा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:14 IST2021-07-28T14:14:20+5:302021-07-28T14:14:20+5:30

Human trafficking: Relatives sold Bihar's teenager to Mathura's youth for 60 thousand rupees | मानव तस्करी : रिश्तेदारों ने बिहार की किशोरी को मथुरा के युवक को 60 हजार रूपये में बेचा

मानव तस्करी : रिश्तेदारों ने बिहार की किशोरी को मथुरा के युवक को 60 हजार रूपये में बेचा

मथुरा, 28 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मानव तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें बिहार की एक किशोरी को उसके रिश्तेदारों ने यहां लाकर स्थानीय युवक को साठ हजार रुपए में बेच दिया और उसकी रजामंदी के बिना ही उक्त युवक से जबरन शादी कराकर रफू चक्कर हो गए।

मामले का खुलासा दो दिन पूर्व तब हुआ जब हाईवे थाना क्षेत्रांतर्गत एक कॉलोनी में सुबह-सुबह लोगों ने एक किशोरी को गली में दुबके हुए बैठे देखा। उन्होंने उससे जानकारी तो मालूम पड़ा कि उसके रिश्तेदार उसे मथुरा घुमाने के बहाने यहां ले आए और एक युवक को बेच दिया। 24 जुलाई को उसकी शादी करा दी गई। जैसे ही उसे यह मालूम पड़ा कि वह युवक उससे पेशा कराना चाहता है। वह मौका मिलते ही उसके घर से भाग आई और यहां छिप गई।

थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार ने बताया, किशोरी का आरोप है कि युवक उसे गलत काम में धकेलना चाहता था। जब इसका पता चला तो वह मौका पाकर भाग आई। चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य गुंजन सोनी ने बताया, टीम ने थाना हाईवे पहुंचकर किशोरी के बारे में छानबीन की है। उसका मेडिकल कराया है। किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया है। किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की मां ने फोन पर बताया है कि उसे किसी ने बेचा नहीं है। उसकी बेटी की शादी हुई है।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि परिजनों के आने का इंतजार है, इसके बाद कार्रवाई होगी। लड़की नाबालिग है। अगर शादी की गई है, तो भी ऐसा किया जाना गैरकानूनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Human trafficking: Relatives sold Bihar's teenager to Mathura's youth for 60 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे