जींद के एक गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:39 IST2021-09-16T20:39:04+5:302021-09-16T20:39:04+5:30

Huge amount of illegal liquor recovered in a village of Jind, case registered | जींद के एक गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

जींद के एक गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

जींद (हरियाणा) ,16 सितम्बर हरियाणा में जींद के बागडू कलां गांव के खेतों में अवैध रूप से चल रहा एक शराब का ठेका पकड़ा है।

आबकारी विभाग के निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली थी कि उपमंडल सफीदों के गांव बागडू कलां के खेतों में अवैध रुप से शराब का ठेका चल रहा है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाईंग ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर छापा मारा और उस दौरान शराब की दुकान मौके पर चलती हुई पाई गई।

कुमार ने बताया कि यह शराब ठेका ठेकेदार और बुटाना गांव के प्रवीण निवासी द्वारा चलाया जा रहा था। चैकिंग के दौरान ठेके पर कारिंदा मनजीत शराब बेचता हुआ पाया गया। टीम द्वारा लाईसेंस मांगने पर कारिंदा मनजीत कोई वैध लाइसेंस एवं परमिट नहीं दिखा सका।

निरीक्षक के अनुसार टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाारा 420 व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामल की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge amount of illegal liquor recovered in a village of Jind, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे