गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

By भाषा | Updated: October 1, 2021 14:43 IST2021-10-01T14:43:43+5:302021-10-01T14:43:43+5:30

Huge amount of explosives recovered in Guwahati | गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गुवाहाटी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गुवाहाटी (असम), एक अक्टूबर गुवाहाटी में एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा उपकरण जब्त किए गए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर के गोरचुक थाने से एक गश्ती दल ने तेज गति से आ रहे एक वाहन को रोकने की कोशिश की और कुछ देर पीछा करने के बाद उसे गरचुक चरियाली में रोकने में कामयाब रहे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 13 बैग में विस्फोटक और बिना दस्तावेज के कई उपकरण बरामद हुए, जिनमें जिलेटिन की 4,660 छड़ और 2,300 ‘इलेक्ट्रिक डेटोनेटर’ शामिल हैं।’’

प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोटक तथा उपकरण जब्त कर लिए गए हैं और चालक तथा वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामल की जांच जारी है।

पुलिस को संदेह है कि वाहन पड़ोसी राज्य मेघालय से गुवाहाटी के बाहरी इलाके रानी की ओर जा रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huge amount of explosives recovered in Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे