लाइव न्यूज़ :

HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- CAA को लेकर विपक्ष ने किया लोगों को गुमराह

By भाषा | Updated: December 28, 2019 05:55 IST

निशंक ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू, पारसी और सिखों सहित अल्पसंख्यकों की आबादी 1947 में 23 प्रतिशत से घटकर एक प्रतिशत रह गई, जबकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दओं और अन्य की आबादी 22 प्रतिशत थी और वह अब 2011 में घटकर 7.8 प्रतिशत रह गई है, क्योंकि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। वे लोग किसी तरह से बचकर यहां आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे इंदिरा जी ने उनका अनुसरण किया और 1950 में नेहरु-लियाकत समझौता अपने-अपने (भारत एवं पाकिस्तान) देशों में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने के लिये किया गया था। उन्होंने सवाल किया कि पड़ोसी देशों के ये अल्पसंख्यक कहां चले गये।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संशोधित नागरिकता कानून :सीएए: के मामले में विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का शुक्रवार को आरोप लगाया। उन्होंने साथ ही आशा जताई कि कांग्रेसशासित राज्य इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करेंगे। कांग्रेस के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकारों द्वारा सीएए को अपने राज्यों में लागू करने से इनकार करने के सवाल पर पोखरियाल ने कहा, ‘‘ नेहरू जी (मौलिक) कानून को लेकर आए थे। इंदिरा जी (पड़ोसी देशों से शरणार्थियों की रक्षा करने संबंधी) ऐसे कानून लेकर आई थी।

(अत्याचार सहने के बाद) इस प्रकार की परिस्थितियों में यहां आने वाले लोग उनसे सवाल करेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे इसका राजनीतिकरण करेंगे।’’ निशंक ने शुक्रवार शाम को यहां समन्वय भवन में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि देश के लिये इस कानून की जरुरत थी, इसकी मांग थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक काम हुआ है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में बर्बर अत्याचारों का सामना कर रहे हिन्दू, जैन, सिख और पारसी धर्म के अल्पसंख्यकों को संरक्षण देने के लिये देश में सीएए कानून लागू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी इसलिये मोदी सरकार यह कानून लेकर आई।

उन्होंने कहा कि नेहरु जी ने भी यह किया था। इंदिरा जी ने उनका अनुसरण किया और 1950 में नेहरु-लियाकत समझौता अपने-अपने (भारत एवं पाकिस्तान) देशों में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने के लिये किया गया था। निशंक ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू, पारसी और सिखों सहित अल्पसंख्यकों की आबादी 1947 में 23 प्रतिशत से घटकर एक प्रतिशत रह गई, जबकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दओं और अन्य की आबादी 22 प्रतिशत थी और वह अब 2011 में घटकर 7.8 प्रतिशत रह गई है, क्योंकि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। वे लोग किसी तरह से बचकर यहां आ रहे हैं।

वे यहां नहीं रहेगें तो कहां रहेगें। उन्होंने सवाल किया कि पड़ोसी देशों के ये अल्पसंख्यक कहां चले गये। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत का उदार चरित्र दुनिया के लिये एक उदाहरण है। हम सब यहां साथ रहते हैं। यही कारण है कि भारत की मुस्लिम आबादी जो 1947 में नौ प्रतिशत थी वह अब बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई है।’’ 

टॅग्स :मानव संसाधन विकास मंत्रालयरमेश पोखरियाल निशंक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्यों खाली पड़े हैं शिक्षकों के दस लाख पद ?

भारतपीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल, रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा

पाठशालाजेईई परीक्षा की तारीखों का शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, तीसरे चरण की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होंगी

भारतJEE Main-NEET 2021: अगस्त में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस, जानें कब होंगे नीट एक्जाम

भारतसंकट काल के लिए एक क्रांतिकारी कदम की जरूरत, आलोक मेहता का ब्लॉग

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश