हिमाचल: कुल्लू में हुआ दर्दनाक हादसा, पर्यटक गाड़ी के खाई में गिरने से IIT बीएचयू के 7 छात्रों की हुई मौत, 10 घायल

By आजाद खान | Published: September 26, 2022 08:20 AM2022-09-26T08:20:41+5:302022-09-26T10:37:55+5:30

बताया जा रहा है कि खराब मौसम और पर्यटक गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है। इसमें 10 छात्रों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।

hpTragic accident in Kullu 7 students IIT BHU died 10 injured after tourist vehicle fell gorge | हिमाचल: कुल्लू में हुआ दर्दनाक हादसा, पर्यटक गाड़ी के खाई में गिरने से IIT बीएचयू के 7 छात्रों की हुई मौत, 10 घायल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsहिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक पर्यचक गाड़ी के खाई में गिरने से 7 छात्रों की मौत हो गई है। यह सभी छात्र वाराणसी आईआईटी के थे।

शिमला:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए हादसे में सात छात्रों की मौत हो गई है और करीब 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा पर्यटकों से भरी एक गाड़ी के खाई में गिरने से हुआ है। 
यह घटना किस कारण हुआ है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। यह हादसा एनएच-305 पर कल रात करीब साढ़े 8 बज हुआ है। फिलहाल घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचा कर उनका इलाज करवाया जा रहा है। 

क्या है पूरा घटना

जानकारी के अनुसार, पर्यटकों से भरी एक गाड़ी के खाई में गिर जाने से सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है जिस में से 10 पर्यटक घायल भी हुए है। यह हादसा कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में हुआ है। 

बताया जा रहा है कि यह छात्र वाराणसी आईआईटी के हैं। ऐसे में पांच छात्रों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी पांच को बंजार के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

किस कारण हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात खराब मौसम था जिस कारण पर्यटक के गाड़ी को चलने में दिक्कतें आ रही थी। ऐसे में गाड़ी को मोड़ते समय वाहन के अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है, ऐसा अभी कहा जा रहा है। 

इस बीच देर रात इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया और मृतक और घायलों को निकाला गया है। उनके परिजन को भी इस हादसे की जानकारी दी गई है। 

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर बोलते हुए पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है, "हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Web Title: hpTragic accident in Kullu 7 students IIT BHU died 10 injured after tourist vehicle fell gorge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे