Howdy Modi Live Streaming: यहां देखें 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग
By स्वाति सिंह | Updated: September 22, 2019 20:20 IST2019-09-22T20:20:50+5:302019-09-22T20:20:50+5:30
Howdy Modi Live Streaming: यहां रात 8: 30 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा। इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे होगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का तीन भाषाओं-हिन्दी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Howdy Modi Live Streaming: यहां देखें 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ह्यूस्टन 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। रविवार को ह्यूस्टन एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
रविवार को ह्यूस्टन एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यहां रात 8: 30 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा। इस कार्यक्रम का समापन भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे होगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का तीन भाषाओं-हिन्दी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप यहां देख सकते हैं...
'हाउडी मोदी ' कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन है अहम
‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम दोनों ही देशों के लिए बेहद अहम है। खबरों कि मानें तो इस कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन शहर चुना जाने की वजह यह बताई जा रही है क्योंकि ये टेक्सास का एक शहर है। यहां काफी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। यह जगह टॉप 10 शहरों में शामिल हैं जहां भारतीय-अमेरिकी लोगों की संख्या अधिक है।