Howdy Modi: बड़े विचारों, दूरदृष्टि वाले नेतृत्व का शानदार प्रदर्शन था 'हाउडी मोदी', जानें विदेशी मीडिया ने क्या कहा

By भाषा | Updated: September 23, 2019 19:12 IST2019-09-23T19:12:12+5:302019-09-23T19:12:12+5:30

रविवार को हैली ने एक ट्वीट में भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी की सराहना की। वह ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्होंने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की कैबिनेट में सेवा दी। हैली ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच महान भागीदारी है और इससे डोनाल्ड ट्रंप तथा नरेंद्र मोदी के बीच मित्रता मजबूत हुई है।’’

Howdy Modi: 'Howdy Modi' was a great performance of big ideas, visionary leadership, know what the foreign media said | Howdy Modi: बड़े विचारों, दूरदृष्टि वाले नेतृत्व का शानदार प्रदर्शन था 'हाउडी मोदी', जानें विदेशी मीडिया ने क्या कहा

न्यूयॉर्क से भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा कि कार्यक्रम में जब मोदी ने ट्रंप का परिचय कराया तो शानदार नजारा था।

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में मंच साझा किया

अमेरिका की एक मंत्री ने कहा है कि ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संयुक्त संबोधन वाला भव्य ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम उच्च विचारों और दूरदृष्टि वाले नेतृत्व का शानदार प्रदर्शन था जो भारत तथा अमेरिका के बीच रणनीतिक भागीदारी की गति में आगे और तेजी लाने का काम करेगा।

मित्रता और साझा दृष्टिकोण के शानदार प्रदर्शन में प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में मंच साझा किया और रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया।

अमेरिका की दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने कहा, ‘‘हाउडी मोदी बड़ी संख्या में दर्शकों, उच्च विचारों और दूरदृष्टि वाले नेतृत्व का शानदार प्रदर्शन था।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ट्रंप और मोदी मिलकर अमेरिका-भारत की रणनीतिक भागीदारी को आगे ले जाने के लिए साझा प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं।’’ वेल्स ने कहा, ‘‘अमेरिका में भारतीय समुदाय की शक्ति इतनी असीम है कि उसकी गूंज मुझे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा तक सुनाई दे रही है।’’ अन्य कई शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने भी ‘हाउडी मोदी’ संबोधन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। कांग्रेस सदस्य पेटे ओल्सन ने कहा, ‘‘हाउडी मोदी कार्यक्रम में क्या भीड़ थी! टेक्सास के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐसे विशाल जनसमूह का हिस्सा बनकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।’’

टेक्सास के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा, ‘‘50 हजार से अधिक उत्साही प्रशंसकों की मौजूदगी वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ह्यूस्टन आने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद।’’ यह उल्लेख करते हुए कि भारत अमेरिका के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मित्रों और भागीदारों में से एक है, कॉर्निन ने कहा कि दोनों देश स्वतंत्रता, लोकतंत्र और स्वतंत्र उद्यम के समान मूल्य साझा करते हैं तथा वे हमेशा अपने संबंधों को गहरा करने के लिए नए अवसर तलाशेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का स्वागत करने से बढ़कर सम्मान की कोई और बात नहीं है।’’

टेक्सास से कनिष्ठ सीनेटर टेड क्रुज ने कहा, ‘‘भारत धरती पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका को आपका मित्र होने पर गर्व है।’’ वहीं, ‘हाउडी मोदी’ में भारत और अमेरिका के बीच एकजुटता के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्र में पूर्व भारतीय-अमेरिकी राजदूत निक्की हैली ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच ‘‘महान’’ भागीदारी मजबूत हुई है।

रविवार को हैली ने एक ट्वीट में भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी की सराहना की। वह ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्होंने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की कैबिनेट में सेवा दी। हैली ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच महान भागीदारी है और इससे डोनाल्ड ट्रंप तथा नरेंद्र मोदी के बीच मित्रता मजबूत हुई है।’’

उन्होंने ट्रंप के ट्वीट को री-ट्वीट किया, ‘‘भारत से अमेरिका प्यार करता है।’’ वह अमेरिका के साउथ कैरोलाइना राज्य की गवर्नर भी रह चुकी हैं। यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप का संयुक्त संबोधन भारत-अमेरिका संबंधों के लिए गौरव का क्षण था।

उन्होंने कहा, ‘‘शिखर सम्मेलन ने न सिर्फ हमारे नेताओं के मन में एक-दूसरे के प्रति सौहार्द को दर्शाया, बल्कि अमेरिका-भारत भागीदारी की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता तथा इस चीज को भी दर्शाया कि दोनों देश क्यों स्वाभाविक सहयोगी हैं।’’

न्यूयॉर्क से भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने कहा कि कार्यक्रम में जब मोदी ने ट्रंप का परिचय कराया तो शानदार नजारा था। वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ‘हाउडी मोदी’ के बारे में कहा कि ट्रंप इसकी मदद से 2016 के मुकाबले वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों के अधिक वोट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह इस समुदाय से जुड़ने का लाभ समझते हैं जिसका योगदान 21वीं सदी में दोनों देशों की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि रैली समान शैली वाले दो नेताओं को एक मंच पर लाई। इसने कहा, ‘‘दोनों ही दक्षिणपंथी विचारधारा के सहारे और खुद को स्थापित व्यवस्था के खिलाफ जनता का नायक दिखाकर सत्ता में आए।’’ न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि दोनों ने ही मतदाताओं से अपने-अपने देशों को ‘‘दोबारा महान’’ बनाने का वायदा किया और दोनों ने ही धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक आधार पर तनाव को हवा दी।

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा कि विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं ने ह्यूस्टन में हजारों भारतीय-अमेरिकियों की हर्ष और उल्लास से लबरेज भीड़ के सामने मंच साझा किया जहां मोदी ने ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में स्पष्ट समर्थन किया और दोनों ने अपनी उपस्थिति को ऐतिहासिक करार दिया। 

Web Title: Howdy Modi: 'Howdy Modi' was a great performance of big ideas, visionary leadership, know what the foreign media said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे