मोबाइल से सिर्फ 30 सेकंड में बुक करें तत्काल टिकट, काफी आसान है यह ट्रिक

By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 24, 2019 19:05 IST2019-12-24T19:05:46+5:302019-12-24T19:05:46+5:30

कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इमरजेंसी में तत्काल टिकट बुक करनी होती है, जिसके लिए एजेंट मनमाने पैसे लेते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसे अपनाकर आप कम पैसों में ट्रेन के सफर का मजा ले सकते हैं।

How To Book Confirm Tatkal Ticket from Indian Railways, Know Easy Trick | मोबाइल से सिर्फ 30 सेकंड में बुक करें तत्काल टिकट, काफी आसान है यह ट्रिक

मोबाइल से सिर्फ 30 सेकंड में बुक करें तत्काल टिकट, काफी आसान है यह ट्रिक

भारत में लाखों लोग रोजाना रेल से यात्रा करते हैं। लेकिन इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो एजेंट के जरिए अपनी रेलवे की टिकट बुक करते हैं और एक्स्ट्रा चार्ज भी देते हैं। इनमें से कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इमरजेंसी में तत्काल टिकट बुक करनी होती है, जिसके लिए एजेंट मनमाने पैसे लेते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसे अपनाकर आप कम पैसों में ट्रेन के सफर का मजा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि मात्र 30 सेकंड में आप रेलवे की कंफर्म टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।

तत्काल टिकट बुक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें...

- सबसे पहले आपको मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से IRCTC Rail Connect ऐप इंस्टॉल करना होगा। यह भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप है।


- ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें फिर ऐप में लॉग इन करें और पिन जनरेट करें।

- लॉग इन हो जाने के बाद सबसे पहले माय अकाउंट में जाएं और यहां पर My Master list पर क्लिक करके Add Passenger ऑप्शन में जाकर पैसेंजर की डीटेल्स भरें और सेव करें।


- अब आपको यह ध्यान रखना है कि जिस भी दिन ट्रेन से सफर करना है उसके एक दिन पहले आपको तत्काल टिकट बुक करनी होती है, तो पहले ही अपनी ट्रेन का नाम, नंबर और टाइम पता कर लें।
- अगर आपको 1st AC, 2nd AC या 3rd AC में सफर करना है तो सुबह 10 बजे से तत्काल टिकट के बुक करनी होगी। अगर आप स्लीपर क्लास में सफर करना चाहते हैं तो सुबह 11 बजे से तत्काल टिकट बुक करनी होगी।
- मान लीजिए आप 3rd AC एसी में सफर करना चाहते हैं तो सुबह करेक्ट 10 बजे ऐप को लॉगइन करके अपनी पसंद की ट्रेन को सिलेक्ट करके सर्च कर लें।

- अब ऊपर की तरफ मौजूद Quota ऑप्शन को क्लिक करके तत्काल कोटा ऑप्शन सिलेक्ट करें। अब +Add Existing ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको पहले से सेव की गई पैसेंजर की सारी डीटेल भरी हुई मिलेगी, उसे सिलेक्ट करें।

- अब पेमेंट ऑप्शन पर जाकर अपनी पसंद का पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करें और रिव्यू जर्नी डीटेल्स पर क्लिक करें। इसके बाद नेक्स्ट पेज पर मौजूद कैप्चा को खाली बॉक्स में भरें और 'प्रॉसेस टू पे' ऑप्शन सिलेक्ट करें।

- पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपकी कंफर्म तत्काल टिकट बुक हो जाएगी और आपकी टिकट ऐप में सेव हो जाएगी, साथ ही मेल आई डी पर भी सेंड हो जाएगी।
- अगर आपकी इंटरनेट स्पीड तेज है तो इन सारे प्रॉसेस को करने में आपको लगभग 30 सेकंड का समय लग सकता है।

 

 

 

Web Title: How To Book Confirm Tatkal Ticket from Indian Railways, Know Easy Trick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे