पिछले 5 वर्षों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियां दीं, मंत्री जी, याद रखिए, नौकरियाँ छीनने के आँकड़े जनता के पास हैंः प्रियंका

By भाषा | Published: September 16, 2019 03:15 PM2019-09-16T15:15:16+5:302019-09-16T15:15:16+5:30

गंगवार के बयान से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मंत्री जी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आंकड़े भी दे दीजिए। आपने कितनी नौकरियाँ पिछले 5 साल और 100 दिन में दीं? पिछले 5 वर्षों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियां दीं? स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत कितनी नौकरियाँ दीं?’’

How many North Indians have been given jobs in the last 5 years, Minister, if you have spoken such a big thing, then give the data now: Priyanka | पिछले 5 वर्षों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियां दीं, मंत्री जी, याद रखिए, नौकरियाँ छीनने के आँकड़े जनता के पास हैंः प्रियंका

गंगवार के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने पलटवार किया।

Highlightsगौरतलब है कि गत शनिवार को गंगवार ने कहा कि देश में रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है।उत्तर भारत में आने वाले नियोक्ताओं की शिकायत है कि रिक्तियां भरने के लिये “योग्य लोगों” की कमी है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के ताजा बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को सवाल किया कि पिछले पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर भारत के लोगों को कितनी नौकरियां दी हैं।

गंगवार के बयान से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मंत्री जी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आंकड़े भी दे दीजिए। आपने कितनी नौकरियाँ पिछले 5 साल और 100 दिन में दीं? पिछले 5 वर्षों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियां दीं? स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत कितनी नौकरियाँ दीं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘याद रखिए, नौकरियाँ छीनने के आँकड़े जनता के पास हैं।’’ गौरतलब है कि गत शनिवार को गंगवार ने कहा कि देश में रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है लेकिन उत्तर भारत में आने वाले नियोक्ताओं की शिकायत है कि रिक्तियां भरने के लिये “योग्य लोगों” की कमी है। गंगवार के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने पलटवार किया। विपक्ष ने उन पर उत्तर भारत के लोगों के अपमान का आरोप लगाया। 

Web Title: How many North Indians have been given jobs in the last 5 years, Minister, if you have spoken such a big thing, then give the data now: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे