कैसे ओडिशा के बालासोर में कुछ ही मिनटों में टकराईं 3 ट्रेनें, हादसे के बाद का ड्रोन वीडियो आया सामने

By अनिल शर्मा | Published: June 3, 2023 01:02 PM2023-06-03T13:02:04+5:302023-06-03T13:24:44+5:30

पीएम मोदी भी आज ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं। वह बालासोर में घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके बाद उन अस्पतालों का दौरा भी करेंगे जहां ट्रेन हादसे में घायल यात्री भर्ती हैं।

How 3 trains collided within minutes in Odisha's Balasore drone video surfaced after the accident | कैसे ओडिशा के बालासोर में कुछ ही मिनटों में टकराईं 3 ट्रेनें, हादसे के बाद का ड्रोन वीडियो आया सामने

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsबालासोर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है।650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बालासोरः अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बालासोर रेल हादसे में 261 लोगों की मृत्यु हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि अन्य 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। 

आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को सात बजे के आसपास हुआ यह हादसा हुआ। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है।  3 ट्रेनों के टकराने वाली जगह पर नुकसान को दिखाता एक ड्रोन वीडियो सामने आया है। वहीं ट्रेन हादसे के बाद फंसे लोगों के बोगियों से बाहर निकलने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बचाव दल और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए बोगियों के ऊपर चढ़ते दिखाई दिए।

Web Title: How 3 trains collided within minutes in Odisha's Balasore drone video surfaced after the accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे