मकान की छत ढही : मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: April 28, 2021 12:17 IST2021-04-28T12:17:50+5:302021-04-28T12:17:50+5:30

House roof collapses: Five members of same family died after being buried under debris | मकान की छत ढही : मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

मकान की छत ढही : मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) 28 अप्रैल मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र मैं बुधवार तड़के एक पुराने मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उमाशंकर अपने परिवार के साथ छोटी गुदरी स्थित शिवप्रसाद गुप्त के मकान में किराए पर रहते थे। मकान काफी पुराना था। बुधवार को तड़के करीब तीन बजे मकान की छत अचानक ढह गई जिससे पूरा परिवार मलबे में दब गया।

उन्होंने बताया कि छत ढहने की धमक सुनकर पास-पड़ोस के लोगों ने तुरंत दौड़कर बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुबह करीब आठ बजे तक पुलिस ने पांचों शव मलबे से निकलवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतकों में उमाशंकर (50), उनकी पत्नी गुड़िया (48), बेटे शुभम (22), सौरभ (18) और बेटी संध्या (20) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: House roof collapses: Five members of same family died after being buried under debris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे