कर्नाटक में हार्स-ट्रे‌डिंग चरम पर, विधायकों को बस में भरकर शहर से दूर ले गई कांग्रेस!

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 16, 2018 08:37 PM2018-05-16T20:37:42+5:302018-05-16T20:52:15+5:30

अगर कांग्रेस या जेडीएस के 14 विधायक बहुमत साबित करते वक्त सदन से गायब हो जाएंगे तब भी बीजेपी सरकार बना लेगी।

Hotel or wherever we go, MLAs will stay together Ashok Gehlot at KPCC, Bengaluru | कर्नाटक में हार्स-ट्रे‌डिंग चरम पर, विधायकों को बस में भरकर शहर से दूर ले गई कांग्रेस!

Karnataka Assembly Result 2018

बेंगलुरु, 16 मईः कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए तीनों पार्टियों में घमासान मची हुई है। राज्यपास वजुभाई वाला से मिलने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने सरकार बनाने की बात की तो बीएस येदियुरप्पा कल शपथ लेने का खम ठोंक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेश कुमार ने ट्वीट कर के यहां तक कह दिया है कि कल सुबह राजभवन में बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 112 विधायकों की जरूरत है। येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी के पास 104 सीटें हैं और वे प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभरे हैं। आमतौर पर सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता दिया जाता रहा है।



 

लेकिन बीते कुछ समय में यह रीति टूटी है। अगर चुनाव परिणाम के ठीक बाद कोई दो पा‌‌र्टियां गठबंधन से बहुमत पा लेती हैं, तो उन्हें सरकार बनाने के अवसर मिले हैं। गोवा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड के ताजा उदाहरण हैं। इसीलिए दूसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस ने तीसरे नंबर की पार्टी जनता दल सेक्यूलर को बिना शर्त समर्थन देकर पेंच फंसा दिया है। अब एचडी कुमारस्वामी सरकार बनाने का दावा ठोंक रहे हैं। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक LIVE: बीजेपी विधायक सुरेश कुमार का ट्वीट- कल सुबह 9:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे येदियुरप्पा)

लेकिन चूंकि बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए केवल 8 विधायकों की जरूरत है। और दूसरी तरफ ऐसा भी है कि अगर बहुमत साबित करते हुए 14 विधायक सदन में मौजूद ना रहें तब सरकार बीजेपी बना लेगी। ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस को अपने विधायक छ‌िपाने पड़ रहे हैं।

कर्नाटक कांग्रेस केपीसीसी अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस के सभी 78 विधायक साथ रहेंगे। चाहे वे किसी होटल में रहें या फिर किसी और जगह। उनके अनुसार इस वक्त कर्नाटक में हार्स ट्रेडिंग यानी की विधायकों की खरीद-फरोख्त चरम पर है। इसलिए ऐसा करने पड़ रहा है।


Web Title: Hotel or wherever we go, MLAs will stay together Ashok Gehlot at KPCC, Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे