ज्यादा शुल्क मांगने पर अस्पताल हुआ सील : प्रबंधक समेत दो के खिलाफ मुकदमा

By भाषा | Published: May 13, 2021 06:47 PM2021-05-13T18:47:01+5:302021-05-13T18:47:01+5:30

Hospital sealed for demanding higher fees: lawsuit against two including manager | ज्यादा शुल्क मांगने पर अस्पताल हुआ सील : प्रबंधक समेत दो के खिलाफ मुकदमा

ज्यादा शुल्क मांगने पर अस्पताल हुआ सील : प्रबंधक समेत दो के खिलाफ मुकदमा

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 13 मई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमित मरीज के परिजनों से अधिक शुल्क वसूलने के आरोप में एक निजी अस्पताल के प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अस्पताल को सील कर दिया गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने बृहस्पतिवार को बताया कि हुमायूंपुर इलाके के रहने वाले उदय प्रताप सिंह ने मंडल आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी भाभी 30 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित हुई थी। शिकायत में कहा गया है कि उसने भाभी को बद्रिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में केवल चार घंटे के लिए भर्ती कराया गया था और इस पर अस्पताल प्रशासन ने दो दिनों का 51 हजार रुपये का बिल बनाया और बिल के अतिरिक्त 20 हजार रुपये और मांगे।

उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त जयंत नारलीकर के आदेश पर मामले की जांच की गई जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद अस्पताल के प्रबंधक सौरभ कुमार और स्टाफ कर्मी राजेश जायसवाल के खिलाफ बुधवार रात धोखाधड़ी तथा महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एन. के. पांडे ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में मरीज के परिवार को दो दिन का बिल दिया था जबकि अस्पताल में मरीज महज कुछ घंटे ही ठहरा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital sealed for demanding higher fees: lawsuit against two including manager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे