नर्स से रिश्वत लेने के आरोप में अस्पताल का लिपिक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 16, 2021 17:34 IST2021-07-16T17:34:43+5:302021-07-16T17:34:43+5:30

नर्स से रिश्वत लेने के आरोप में अस्पताल का लिपिक गिरफ्तार
मंदसौर (मप्र) 16 जुलाई लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने शुक्रवार को यहां बीमा अस्पताल में तैनात लिपिक को एक नर्स से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि नर्स निर्मला सोनी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर लिपिक सत्यनारायण सोनी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि नर्स ने शिकायत की थी कि उसके 2.06 लाख रुपये के बकाया राशि के भुगतान के बदले सोनी उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। नर्स ने उसकी और सोनी के बीच बातचीत रिकॉर्ड कर शिकायत के साथ पेश की। इसके बाद लिपिक सोनी को योजना बनाकर पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।