मंत्रिपरिषद् विस्तार पर दो दिनों के अंदर भाजपा आलाकमान से संदेश मिलने की उम्मीद : बोम्मई

By भाषा | Published: July 31, 2021 09:04 PM2021-07-31T21:04:52+5:302021-07-31T21:04:52+5:30

Hope to get message from BJP high command on cabinet expansion within two days: Bommai | मंत्रिपरिषद् विस्तार पर दो दिनों के अंदर भाजपा आलाकमान से संदेश मिलने की उम्मीद : बोम्मई

मंत्रिपरिषद् विस्तार पर दो दिनों के अंदर भाजपा आलाकमान से संदेश मिलने की उम्मीद : बोम्मई

बेंगलुरू, 31 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि मंत्रिपरिषद् विस्तार पर उन्हें भाजपा आलाकमान से अगले दो दिनों में संदेश प्राप्त होने की संभावना है और इसे अंतिम रूप देने के लिए वह नयी दिल्ली जाएंगे।

बोम्मई ने कहा, ‘‘आज मैं जे पी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) से नहीं मिल पाया, लेकिन कल उनसे मुलाकात की थी। ज्यादा संभावना है कि दो दिनों में वे मुझे संदेश भेजेंगे और फिर इसके बाद दिल्ली जाना होगा। हम मंत्रिपरिषद् को अंतिम रूप देंगे।’’

यह पूछने पर कि क्या दो चरणों में कैबिनेट विस्तार होगा तो उन्होंने संवाददाताओं से यहां कहा कि इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया जा सकता है।

बोम्मई दो दिनों के दिल्ली दौरे पर थे जिस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नड्डा, कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और कर्नाटक से केंद्रीय मंत्रिपरिषद् में शामिल मंत्रियों आदि से मुलाकात की।

इस बीच कई विधायकों ने खुलेआम मंत्री बनने की इच्छा जताई है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक रमेश जारकीहोली, एम पी रेणुकाचार्य और मुनीरत्न जैसे कुछ विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा से यहां उनके आवास पर मुलाकात की।

मंत्री पद की मांग करते हुए हावेरी से विधायक नेहारू ओलेकर ने कहा कि उन्हें नई मंत्रिपरिषद् में मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई समाप्त नहीं होगी। यह तीसरा मौका है और मुझे अवसर दिया जाना चाहिए...मुझे विश्वास है कि नेता मुझे आशीर्वाद देंगे।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्हें कई फोन आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए था और अब उन्हें कम से कम उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस पर आलाकमान को निर्णय करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hope to get message from BJP high command on cabinet expansion within two days: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे