उम्मीद है कि दिल्ली सरकार स्पा खोलने पर फैसला लेगी : उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:27 IST2021-07-20T19:27:54+5:302021-07-20T19:27:54+5:30

Hope Delhi government will take a decision on opening spas: High Court | उम्मीद है कि दिल्ली सरकार स्पा खोलने पर फैसला लेगी : उच्च न्यायालय

उम्मीद है कि दिल्ली सरकार स्पा खोलने पर फैसला लेगी : उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, 20 जुलाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि यह उम्मीद की जाती है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन की शर्तें लागू कर ‘स्पा’ को फिर से खोलने पर दो-तीन दिनों में कोई अंतिम फैसला लेगी।

उच्च न्यायालय ने कहा कि स्पा को खोलने की अनुमति इन शर्तों के साथ दी जा सकती है कि सिर्फ टीका लगवा चुके कर्मचारी और ग्राहकों को ही वहां आने की अनुमति होगी और हर समय लोगों की संख्या सीमित रखी जाएगी।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि अगर 27 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख तक यदि कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो इस मुद्दे की अदालत सुनवाई करेगी।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल से बंद स्पा को फिर से खोलने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अदालत सुनवाई कर रही है।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यदि वे कोई फैसला नहीं लेंगे, तो हम विचार करेंगे। मैंने एक संकेत दे दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hope Delhi government will take a decision on opening spas: High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे