हनी सिंह घरेलू हिंसा मामला: अदालत ने बंद कमरे में सुनवाई की अनुमति दी

By भाषा | Published: September 28, 2021 01:32 PM2021-09-28T13:32:46+5:302021-09-28T13:32:46+5:30

Honey Singh domestic violence case: Court allows in-camera hearing | हनी सिंह घरेलू हिंसा मामला: अदालत ने बंद कमरे में सुनवाई की अनुमति दी

हनी सिंह घरेलू हिंसा मामला: अदालत ने बंद कमरे में सुनवाई की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 28 सितंबर दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में मंगलवार को बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने सिंह और उसकी पत्नी शालिनी तलवार से सहमति लेने के बाद यह आदेश पारित किया।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ अगर सुलह की जरा भी गुंजाइश है तो उसे दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए।’’

गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे।

तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी। साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया।

अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर के साथ, अधिवक्ता अपूर्व पांडे तथा जीजी कश्यप ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन तथा उनके माता-पिता की ओर से करण गोवेल पेश हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honey Singh domestic violence case: Court allows in-camera hearing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे