गुवाहाटी, 15 अगस्त देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर यहां हुए एक समारोह में पहली बार असम के समलैंगिक समुदाय के कुछ सदस्यों को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया गया।
असम की समलैंगिक कल्याण बोर्ड की सहायक उपाध्यक्ष स्वाति बिधान बरुआ ने बताया कि गुवाहाटी में समलैंगिकों के आश्रय गृह 'तृतीय निवास' के करीब 20-25 समलैंगिक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कोविड-19 पाबंदियों के मद्देनजर सादगी से आयोजित किये गए समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बरुआ ने कहा ''यह हमारे लिए एक बड़ा पहला कदम है। इससे पहले, समलैंगिक कभी भी आमंत्रितों की सूची में नहीं थे । यहां तक कि इस तरह के समारोहों में वे खुद भी नहीं जा पाते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।