गृह मंत्रालय दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है : अधिकारी

By भाषा | Updated: April 20, 2021 21:58 IST2021-04-20T21:58:44+5:302021-04-20T21:58:44+5:30

Home Ministry is trying to ensure oxygen supply in Delhi hospitals: officials | गृह मंत्रालय दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है : अधिकारी

गृह मंत्रालय दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है : अधिकारी

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की खातिर हरसंभव प्रयास कर रहा है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि आवश्यक जन स्वास्थ्य के सामान की कमी नहीं हो। यह बात मंगलवार को अधिकारियों ने कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले केंद्र सरकार से ‘‘हाथ जोड़कर’’ अपील की थी कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करें क्योंकि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे की ही ऑक्सीजन बची है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि राजधानी के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं हो।

अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

केंद्र सरकार ने पिछले शुक्रवार को मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश राज्यों को दिया था, वहीं रविवार को केंद्र सरकार ने नौ विशिष्ट श्रेणी के उद्योगों को छोड़कर शेष औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Ministry is trying to ensure oxygen supply in Delhi hospitals: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे