गृह मंत्री शाह ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 6, 2020 14:58 IST2020-12-06T14:58:23+5:302020-12-06T14:58:23+5:30

Home Minister Shah paid tribute to Ambedkar | गृह मंत्री शाह ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री शाह ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, छह दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर उन्होंने देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त किया।

भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था।

शाह ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’’

गृह मंत्री ने आगे लिखा, ‘‘बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Minister Shah paid tribute to Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे