गृह मंत्री अमित शाह ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: July 26, 2021 18:11 IST2021-07-26T18:11:09+5:302021-07-26T18:11:09+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली, 26 जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को करगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता और बलिदान के दम पर दुर्गम पहाड़ियों पर फिर से तिरंगा फहराया गया।
भारतीय सशस्त्र बलों ने साल 1999 में करगिल में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण पहाड़ियों पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल दिया था। इसे 'ऑपरेशन विजय' का नाम दिया गया था।
शाह ने इस युद्ध के वीर सैनिकों को याद करते हुए ट्वीट किया, ''कारगिल विजय दिवस पर इस युद्ध के सभी वीर सेनानियों का स्मरण करता हूँ। आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया। देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।