गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 10:26 IST2021-09-17T10:26:27+5:302021-09-17T10:26:27+5:30

Home Minister Amit Shah greets people on the occasion of Hyderabad Liberation Day | गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी

गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी

नयी दिल्ली, 17 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर तेलंगाना और मराठवाड़ा के लोगों को बधाई दी और कहा कि देश उन लोगों का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने देश की एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया।

तत्कालीन हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर, 1948 को उस वक्त के गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा शुरू सैन्य कार्रवाई के बाद भारतीय संघ में विलय हो गया था।

गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर तेलंगाना और मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों को बधाई। इस ऐतिहासिक दिन पर मैं रजाकारों और निजामों की क्रूरता के खिलाफ लड़ने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। राष्ट्र सदैव उनके सर्वोच्च बलिदानों का ऋणी रहेगा।’’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ पटेल की एक तस्वीर भी साझा की।

शाह शुक्रवार को तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं और वह निर्मल जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Minister Amit Shah greets people on the occasion of Hyderabad Liberation Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे