गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरे मंत्री शाहीन बाग जाएं, चलो अनुमति दे दी, एक घण्टे में रास्ता खुलवाओ, CAA पर बोले सीएम केजरीवाल

By भाषा | Published: January 27, 2020 02:52 PM2020-01-27T14:52:48+5:302020-01-27T14:52:48+5:30

गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरे मंत्रियों को शाहीन बाग जाना चाहिए व लोगों से बातचीत कर रास्ता खुलवाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता ने यह दावा भी किया कि भाजपा शाहीन बाग में रास्ता खुलवाना ही नहीं चाहती और यह सड़क आठ फरवरी (मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी।

Home Minister Amit Shah and other ministers go to Shaheen Bagh, let's give permission, open the way in an hour, CM Kejriwal said on CAA | गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरे मंत्री शाहीन बाग जाएं, चलो अनुमति दे दी, एक घण्टे में रास्ता खुलवाओ, CAA पर बोले सीएम केजरीवाल

भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

Highlightsकेजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''मुझे दुख है कि भाजपा इस मुद्दे पर गन्दी राजनीति कर रही है। शाहीन बाग में जाम से लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है। मैं कई बार कह चुका हूँ कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भाजपा के हमले पलटवार करते हुए सोमवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर ''गन्दी राजनीति'' करने का आरोप लगाया।

कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरे मंत्रियों को शाहीन बाग जाना चाहिए व लोगों से बातचीत कर रास्ता खुलवाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नेता ने यह दावा भी किया कि भाजपा शाहीन बाग में रास्ता खुलवाना ही नहीं चाहती और यह सड़क आठ फरवरी (मतदान के दिन) के बाद खुल जाएगी।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ''मुझे दुख है कि भाजपा इस मुद्दे पर गन्दी राजनीति कर रही है। शाहीन बाग में जाम से लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है। मैं कई बार कह चुका हूँ कि प्रदर्शन संवैधानिक अधिकार है लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल रास्ता खुलवाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। चलो अनुमति दे दी। एक घण्टे में रास्ता खुलवाओ।'' 

Web Title: Home Minister Amit Shah and other ministers go to Shaheen Bagh, let's give permission, open the way in an hour, CM Kejriwal said on CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे