नयी दिल्ली, 22 दिसंबर दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी और शिकायतों को वापस लेने के लिए विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के दौरान निर्देशों के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने मामले दर्ज किए थे।
जैन ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के अनुसार गृह विभाग को प्रवासी मजदूरों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी व शिकायतों को वापस लेने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।