Holi special train list: होली में घर जाना चाहते हैं, नहीं है कंफर्म टिकट? रेलवे ने चलाई है कई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2022 09:05 AM2022-03-14T09:05:51+5:302022-03-14T11:48:30+5:30

Holi special train list: भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। इसमें से कछ की लिस्ट हम यहां दे रहे हैं। इसमें बिहार से लेकर यूपी, गुजरात, राजस्थान आदि के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

Holi special train trail list from Delhi, Mumbai to Bihar, Uttar Pradesh, Rajasthan, Gujarat full list | Holi special train list: होली में घर जाना चाहते हैं, नहीं है कंफर्म टिकट? रेलवे ने चलाई है कई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन की लिस्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: होली का त्योहार करीब आ रहा है। ऐसे में इस बार भी रेलवे ने होली पर इस बार भी कई स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train list) चलाए हैं। दरअसल, होली का त्योहार ऐसा है, जब इस मौके पर अक्सर किसी और शहर या राज्य में रह रहे लोगों की कोशिश अपने घर लौटने की होती है। ऐसे में यात्रा के दौरान भीड़भाड़ भी काफी होती है। अगर आपने काफी पहले रिजर्वेशन नहीं कराया है तो ट्रेनों में टिकट मिलना भी लगभग नामुमकिन हो जाता है। 

तत्काल सुविधा से टिकट मिलते हैं पर कंफर्म टिकट मिल ही जाए, इसकी भी गारंटी बेहद कम होती है। ऐसे में होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train list) एक बेहतर विकल्प है। कई बार इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती। ऐसे में आज हम आपको रेलवे की ओर से दिल्ली समेत यूपी-बिहार, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि कई राज्यों के लिए चलाए जा रहे होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) की पूरी लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप यात्रा की योजना बना सकते हैं।

मुंबई से भगत की कोठी (राजस्थान) और जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

1. मुंबई से जयपुर- ट्रेन नंबर 09039- मुंबई से चलने का समय: 16 मार्च रात 11.55 बजे। ये ट्रेन 17 मार्च को शाम 7.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

2. जयपुर से बोरीवली- ट्रेन नंबर- 09040- जयपुर से चलने का समय- 17 मार्च, रात 9.15 बजे, बोरीवली पहुंचने का समय- 18 मार्च दोपहर 3.10 बजे।

ये ट्रेनें बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावार, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रूकेंगी।

1. बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी- ट्रेन नंबर 09035, बांद्रा से चलने का समय- 16 मार्च को सुबह 11 बजे, कोठी पहुंचने का समय- 17 मार्च, सुबह 4 बजे

2. भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस- ट्रेन नंबर 09036: भगत की कोठी से चलने का समय- 17 मार्च, सुबह 11.40 बजे, बांद्रा पहुंचने का समय- 18 मार्च, सुबह 4.15 बजे

ये ट्रेनें बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा,पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर,मोकलसर, समदड़ी, लूनी स्टेशनों पर रूकेगी।

मुंबई से भावनगर के लिए स्पेशल ट्रेन

1. ट्रेन नंबर 09005: बांद्रा टर्मिनस से भावनगर, बांद्रा से चलने का समय- 14 मार्च रात 9.45 बजे, भावनगर पहुंचने का समय- 15 मार्च सुबह 10.30 बजे

2. ट्रेन नंबर 09006: भावनगर से बांद्रा टर्मिनस- भावनगर से चलने का समय 16 मार्च सुबह 10.10 बजे, बांद्रा पहुंचने का समय- 17 मार्च रात 11.25 बजे

ये ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर (गुजरात) स्टेशन पर रूकेगी।

दिल्ली से बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन

1. ट्रेन नंबर- 04048: आनंद विहार से मुजफ्फरपुर- ये ट्रेन 12, 16 और 19 मार्च को चलेगी। इस ट्रेन के आनंद विहार से खुलने का समय रात 11 बजे होगा और ये अगली रात को 9.15 बजे गंत्वय पर पहुंचेगी।

2. ट्रेन नंबर- 04047: ये वापसी की ट्रेन है जो मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक आएगी। ये ट्रेन 13, 17 और 20 मार्च को चलेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे खुलेगी और आनंद विहार अगली रात को 11.30 मिनट पर पहुंचेगी।

ये ट्रेन आनंद विहार, मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

पश्चिम बंगाल से बिहार रूट के लिए स्पेशल ट्रेन

1. ट्रेन नंबर 03133: कोलकाता से रक्सौल (बिहार), कोलकाता से चलने का समय- 15 मार्च रात 11.50 बजे। इसके रक्सौल पहुंचने का समय- अगले दिन दोपहर 1.35 बजे होगा।

2. ट्रेन नंबर 03134: रक्सौल से कोलकाता, रक्सौल से चलने का समय- 16 मार्च रात 7.00 बजे। इसके कोलकाता पहुंचने का समय अगले दिन 12.35 बजे होगा।

इसके अलावा मुंबई और बलिया के बीच स्पेशल ट्रेन है। ये ट्रेन संख्या 01001 है। ये ट्रेन 7 मार्च से 30 मार्च तक सप्ताह में 3 दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को चल रही है।

Holi Special train list: ये ट्रेन भी शामिल

09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (2 ट्रिप्स): ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर (बिहार) स्पेशल सोमवार, 14 मार्च को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगली रात 9.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ये ट्रेन रास्ते में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रूकेगी।

05030 मडगांव-गोरखपुर स्पेशल (1 ट्रिप): 05030 मडगांव-गोरखपुर स्पेशल शुक्रवार 11 मार्च को मडगांव से रात 8 बजे प्रस्थान कर रविवार 13 मार्च को शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Web Title: Holi special train trail list from Delhi, Mumbai to Bihar, Uttar Pradesh, Rajasthan, Gujarat full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे