शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी मारा गया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 23:46 IST2021-06-23T23:46:39+5:302021-06-23T23:46:39+5:30

Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter with security forces in Shopian | शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी मारा गया

शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर, 23 जून जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शिरमल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद उन्हें आत्मसमर्पण के लिए एक मौका दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से मिला।

प्रवक्ता ने मारे गए आतंकवादी की पहचान अनंतनाग जिले के बडिगाम ऐशमुकम इलाके के रहने वाले सज्जाद अहमद भट के रूप में की।

प्रवक्ता ने बताया कि भट का संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से था। प्रवक्ता ने बताया पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पिछले साल सितंबर से सक्रिय था और कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल था।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि वहां से एक मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter with security forces in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे