कश्मीर में गाजी हैदर बना हिजबुल का नया कमांडर, जनरल केजेएस ढिल्लों बोले- 'कितने गाजी आए, कितने गाजी गए'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 11, 2020 07:43 AM2020-05-11T07:43:33+5:302020-05-11T07:43:33+5:30

कश्मीर के पुलवामा जिले में 6 मई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू मारा गया था। नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था और 12 लाख का इनामी भी था।

Hizbul gets new commander Gazi Haider in Kashmir KJS Dhillon tweet Kitne Ghazi Aaye, Kitne Ghazi Gaye | कश्मीर में गाजी हैदर बना हिजबुल का नया कमांडर, जनरल केजेएस ढिल्लों बोले- 'कितने गाजी आए, कितने गाजी गए'

Former 15 Corps commander and Defence Intelligence Agency head KJS Dhillon (File Photo)

Highlights केजेएस ढिल्लों ने कमांडर रहते हुए कश्मीर घाटी में कई आतंक विरोधी गतिविधियों और घुसपैठ विरोधी ऑपरेशन्स की अगुवाई की है।कश्मीर में इन दिनों खूब चर्चा है कि हिजबुल मुजाहिदीन ने गाजी हैदर को अपना नया कमांडर बनाया है।

नई दिल्ली:  पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि हिजबुल मुजाहिदीन ने गाजी हैदर को कश्मीर में अपना नया कमांडर बनाया है। इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए  डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के चीफ और आर्मी की 15वीं कोर के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने ट्वीट किया है। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, - कितने गाजी आए और कितने गाजी गए। केजेएस ढिल्लों ने कमांडर रहते हुए कश्मीर के कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन्स में अहम भूमिक निभाई है।

पुलवामा हमले के समय भी श्रीनगर में स्थित आर्मी की 15वीं कोर के कमांडर केजेएस ढिल्लों ही थे। कश्मीर में इन दिनों खूब चर्चा है कि हिजबुल मुजाहिदीन ने गाजी हैदर को अपना नया कमांडर बनाया है। 

6 मई को दक्षिण कश्मीर में हुई मुठभेड़ में मारा गया था हिजबुल का शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू 

कश्मीर के पुलवामा जिले में 6 मई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर रियाज नाइकू मारा गया। नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था। पुलिस ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर घाटी में पहले ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। उन्होंने बताया कि यहां लोगों की आवाजाही पर भी सख्त पांबदी है। 

अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू को पुलवामा के बेघपोरा गांव में घेर लिया गया। यह उसका पैतृक गांव था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने पहले यह खबर दी थी कि एक शीर्ष आतंकी कमांडर और उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ जारी है लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की थी। बाद में अधिकारियों ने खुलासा किया था कि यह कमांडर 12 लाख का इनामी रियाज नाइकू था। उन्हें नाइकू की पिछले आठ वर्षों से तलाश थी। जुलाई 2016 में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नाइकू आतंकी संगठन का कमांडर बन गया था।

Web Title: Hizbul gets new commander Gazi Haider in Kashmir KJS Dhillon tweet Kitne Ghazi Aaye, Kitne Ghazi Gaye

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे