यूपी: मुरादाबाद में HIV एड्स का कहर, एक महीने के भीतर मिले 70 नए मरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 26, 2019 12:02 PM2019-09-26T12:02:58+5:302019-09-26T12:02:58+5:30

सबसे ज्यादा बिलारी इलाके में जांच के लिए सिविर लगाए जा रहे हैं, क्योंकि यहां सबसे अधिक 30 मरीज एचआईवी से पीड़ित पाए गए हैं।

HIV AIDS in Moradabad UP, 70 new patients found within a month | यूपी: मुरादाबाद में HIV एड्स का कहर, एक महीने के भीतर मिले 70 नए मरीज

यूपी: मुरादाबाद में HIV एड्स का कहर, एक महीने के भीतर मिले 70 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अचनाक से एचआईवी एड्स के मरीज की हुई बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सूबे में एक महीने में 70 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि बिलारी इलाके में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं। 

एचआईवी एड्स के मरीजों में आई अचनाक से बढ़ोतरी को लेकर न केवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया बल्कि स्वास्थ्य विभाग सकते में भी आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एचआईवी जांच के लिए इलाके में जगह-जगह विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

सबसे ज्यादा बिलारी इलाके में जांच के लिए सिविर लगाए जा रहे हैं, क्योंकि यहां सबसे अधिक 30 मरीज एचआईवी से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद के जिला अस्पताल स्थित लैबोरेट्री में एक महीने के दौरान ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने एचआईवी की जांच कराई जिनमें से 70 लोगों की रिपोर्ट में एचआईवी पॉजिटिव आया है। 

बताया जा रहा है कि इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। पिछले काफी समय से एआरटी पर प्रति माह 50 से 55 मरीजों में एड्स के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज शुरू हो रहा था।
 

Web Title: HIV AIDS in Moradabad UP, 70 new patients found within a month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे