'मातोश्री' में 'हनुमान चालीसा' के पाठ पर पलटवार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "लाउडस्पीकर से तो महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2022 09:13 PM2022-04-15T21:13:44+5:302022-04-15T21:22:01+5:30

महाराष्ट्र के विदर्भ से चुनकर आने वाले निर्दलीय विधायक रवि राणा ने व्यंग्य करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि अगर वो बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भूल गये हैं तो अपने आवास मातोश्री पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं ताकि उन्हें बाला साहेब के विचार फिर से याद आ जाएं।

Hitting back on the text of 'Hanuman Chalisa' in 'Matoshree', Aaditya Thackeray said, "Inflation should be discussed through loudspeakers" | 'मातोश्री' में 'हनुमान चालीसा' के पाठ पर पलटवार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "लाउडस्पीकर से तो महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए"

फाइल फोटो

Highlightsराज ठाकरे द्वारा लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा के पाठ का मामला महाराष्ट्र में गरमाता जा रहा हैविधायक रवि राणा ने मातोश्री में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करवाने की मांग की हैआदित्य ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर से बढ़ती हुई महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों के अजान के विरोध में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा के पाठ का मामला अब सूबे कि सियासत में गरमाता जा रहा है।

इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और निर्दलीय एमएलए रवि राणा के बीच शुक्रवार को तगड़ी बहस हो गई। दरअसल निर्दलीय विधायक रवि राणा ने इस मामले में व्यंग्य करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि वो अपने आवास मातोश्री पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएं।

जिसके बाद पलटवार करते हुए  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर ऐसा ही है तो आओ लाउडस्पीकर से महंगाई पर चर्चा करा लें।

महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा की एंट्री दरअसल उस समय हुई जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए घोषणा कर दी की आगामी 3 मई तक अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरते हैं तो उसकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार राज्य में अब तक तो विपक्षी दल भाजपा से ही जूझ रही थी लेकिन अब राज ठाकरे की इस चेतावनी से उद्धव सरकार की परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

अब निर्दलीय विधायक रवि राणा के इस बयान से कि मुख्यमंत्री ठाकरे अपने निजी आवास 'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का पाठ करवाये, शिवसेना ने खासी नाराजगी जाहिर की है।

महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्र विदर्भ से निर्दलीय चुनकर आने वाले विधायक रवि राणा विपक्षी दल भाजपा के करीबी बताए जा रहे हैं। राणा ने अपने बयान में यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री ठाकरे अपने आवास 'मातोश्री' में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजवाने में असफल रहते हैं तो वो खुद मातोश्री के बाहर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे।

विधायक रवि राणा ने कहा, ''यदि उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के विचारों को भूल गये हैं तो हनुमान चालीसा उन्हें बाला साहेब के विचारों को याद करने में मदद कर सकता है। इसलिए उन्हें हनुमान जयंती के दिन कल मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ रखना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"

विधायक राणा के इस बात से आक्रोशिक शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने रवि राणा पर हमला करते हुए कहा, ''हम शिव सैनिक अभी भी जीवित हैं। अगर वो मातोश्री आने की हिम्मत करते हैं तो फिर वो देख लेंगे कि शिव सैनिक किस चीज से बने होते हैं।'' 

Web Title: Hitting back on the text of 'Hanuman Chalisa' in 'Matoshree', Aaditya Thackeray said, "Inflation should be discussed through loudspeakers"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे