भारत से एक और भगोड़ा अल्बानिया में गिरफ्तार, 5000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
By विनीत कुमार | Updated: March 22, 2019 15:23 IST2019-03-22T15:23:53+5:302019-03-22T15:23:53+5:30
मिली जानकारी के अनुसार हितेश पटेल को तिराना के नेशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा 20 मार्च (बुधवार) को हिरासत में ले लिया गया।

भारत से एक और भगोड़ा अल्बानिया में गिरफ्तार, 5000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
स्टर्लिंग बायोटेक मामले के आरोपी हितेश पटेल को इंटरपोल के नोटिस के बाद अल्बानिया में हिरासत में ले लिया गया है। हितेश के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस 11 मार्च को जारी हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार उसे अल्बानिया की राजधानी तिराना के नेशनल क्राइम ब्यूरो द्वारा 20 मार्च (बुधवार) को हिरासत में ले लिया गया।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गुजरात की फार्मा कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध अल्बानिया को भेजने की अनुमति दी थी।
ED Sources: Hitesh Patel is expected to be extradited to India soon. He is an accused in a Rs 5000 crore money laundering case, a prosecution complaint was filed by ED in special PMLA Court https://t.co/iHRvQ30vuU
— ANI (@ANI) March 22, 2019
ईडी ने अदालत को बताया था कि आरोपी -नितिन जयंतीलाल संदेसरा एवं चेतनकुमार जयंतीलाल संदेसरा ने अल्बानिया की नागरिकता ले ली है और इस साल उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। दोनों स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) के निदेशक हैं।
नितिन और चेतनकुमार के अलावा अदालत ने एसबीएल के दो अन्य निदेशकों - दीप्ति चेतन संदेसरा और हितेशकुमार नरेंद्रभाई पटेल के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एसबीएल कंपनी के खिलाफ कथित बैंक फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया था।