इतिहास भूतपूर्व राजनीति है और राजनीति वर्तमान इतिहास है, संजय राउत ने भाजपा पर बोला हमला

By भाषा | Updated: November 25, 2019 17:03 IST2019-11-25T17:03:09+5:302019-11-25T17:03:09+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘ इतिहास भूतपूर्व राजनीति है और राजनीति वर्तमान इतिहास है।’’ उन्होंने इसके जरिये संदेश दिया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति राज्य के इतिहास का अहम अध्याय होगी।

History is past politics and politics is present history, Sanjay Raut attacked BJP | इतिहास भूतपूर्व राजनीति है और राजनीति वर्तमान इतिहास है, संजय राउत ने भाजपा पर बोला हमला

राउत ने दावा किया, ‘‘सदन पटल पर हम बहुमत साबित करने जा रहे हैं।

Highlightsपार्टी के राज्यसभा सांसद राउत हालांकि, ट्वीट के जरिये भाजपा पर हमला करते रहे हैं।शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद साझा करने से इंकार करते हुए तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया था।

शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा नेता अगर सत्ता से दूर रहे तो उनका दिमाग खराब हो जाएगा। राउत ने कहा कि जब शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस की संयुक्त सरकार राज्य में आएगी तब वह महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में ‘ऐसे लोगों के लिए’ मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्लिनिक खोलेगी।

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘ इतिहास भूतपूर्व राजनीति है और राजनीति वर्तमान इतिहास है।’’ उन्होंने इसके जरिये संदेश दिया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति राज्य के इतिहास का अहम अध्याय होगी। पार्टी के राज्यसभा सांसद राउत हालांकि, ट्वीट के जरिये भाजपा पर हमला करते रहे हैं जिसने शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद साझा करने से इंकार करते हुए तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया था।

भाजपा नेताओं को सत्ता नहीं मिली तो उनका दिमाग खराब हो जाएगा : राउत

राउत ने दावा किया, ‘‘सदन पटल पर हम बहुमत साबित करने जा रहे हैं। अगर उन्हें सत्ता से दूर कर दिया गया तो ऐसे में भाजपा नेताओं का दिमाग खराब हो जाएगा । वे मानसिक संतुलन खो देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार जब हम सरकार बना लेंगे तो भाजपा नेताओं की मानसिक बीमारी का इलाज कराने के लिए विशेष अस्पताल बनाएंगे।’’

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी, राकांपा और कांग्रेस के पास जरूरी बहुमत है और वे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष साबित कर देंगे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या उनके पास है। राउत ने कहा कि सदन में बहुमत साबित करने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के पास अपने विधायकों के हस्ताक्षर हैं। शिवसेना नेता ने कहा कि भाजपा ने बिना बहुमत राज्य में सरकार बनाने के लिए ‘चंबल के डकैतों’’ जैसा काम किया है।

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘जब विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा तो शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के पास भाजपा से कम से कम 10 विधायक अधिक होंगे।’’ भाजपा के अजित पवार और राकांपा के कुछ विधायकों की मदद से शनिवार को महाराष्ट्र में सत्ता में लौटने के बाद से ही शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के कुछ विधायक ‘‘लापता’’ हो गए थे। राउत ने आरोप लगाया कि राकांपा के चार विधायकों को ‘‘भाजपा या हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया’’ क्योंकि वहां पार्टी सत्ता में है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे सत्ता के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल से राकांपा के चार विधायकों को ‘‘छुड़ाया।’’ उल्लेखनीय है कि भाजपा और शिवसेना ने पिछले महीने गठबंधन में चुनाव लड़ा और क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। हालांकि, शिवसेना के मुख्यमंत्री पद की मांग को भाजपा द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया।

राकांपा और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। राउत ने कहा कि उन्होंने सुना कि भाजपा ढाई साल के लिए अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री पद साझा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारे साथ ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थे। भाजपा जब बहुमत साबित करने आएगी तो हम उसे हरा देंगे।’’ उन्होंने राज्य के पहले मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता यशवंतराव चव्हाण का उदाहरण भी दिया जिन्होंने राज्यपाल से निमंत्रण मिलने के बावजूद तब सरकार बनाने का दावा जताने से इनकार कर दिया था।

राउत ने कहा कि चव्हाण ने कहा था कि चूंकि उनकी पार्टी सदन में सबसे बड़ी पार्टी नहीं है तो वह सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर सकते। अजित पवार को राकांपा के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने के बावजूद उन्हें पार्टी में लौटने के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा मनाए जाने के कारणों के बारे में पूछने पर राउत ने कहा, ‘‘कोई भी नहीं चाहता कि राजनीति के चलते परिवार बंट जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे (उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई) के पास गया था जब उन्होंने शिवसेना छोड़ी थी।’’ शिवसेना नेता ने कहा कि अजित पवार ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला भावनाओं में बहकर लिया होगा जिसे उनकी पार्टी के नेता ठीक करना चाहते हैं। 

Web Title: History is past politics and politics is present history, Sanjay Raut attacked BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे