अब नहीं लगाने पड़ेंगे पेट्रोल पंप के चक्कर, यह कंपनी करेगी घर पर फ्यूल डिलीवरी

By रामदीप मिश्रा | Published: May 8, 2018 05:14 AM2018-05-08T05:14:07+5:302018-05-08T05:34:22+5:30

खबरों के अनुसार, कंपनी ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर जिस तरह से तेल सेल करती है उसी तरह से होम डिलीवरी करेगी।

Hindustan Petroleum begins Diesel Fuel Home Delivery Services In Mumbai | अब नहीं लगाने पड़ेंगे पेट्रोल पंप के चक्कर, यह कंपनी करेगी घर पर फ्यूल डिलीवरी

अब नहीं लगाने पड़ेंगे पेट्रोल पंप के चक्कर, यह कंपनी करेगी घर पर फ्यूल डिलीवरी

मुंबई, 8 मईः अगर आप कहीं जाने वाले हैं और आपकी गाड़ी में डीजल नहीं है तो आपको पेट्रोल पंप तक दौड़कर जाना पड़ेगा, लेकिन अब इस समस्या पर विराम लगने वाला है और आपको घर पर ही डीजल और पेट्रोल की डिलवरी मिलेगी। दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलि‍यम ने डीजल की होम डिलीवरी शुरुआत की है। उसकी यह कदम इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तर्ज पर बताया जा रहा है। 

हालांकि, हिंदुस्तान पेट्रोलि‍यम अभी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही है, जिसकी मुंबई से शुरुआत कर दी गई है। एचपीसीएल अपने ग्राहकों को फ्यूल टैंक के जरिए घरों तक पेट्रोल-डीजल डिलीवर करेगा, जिस पर डीजल डिस्पेंसर लगा होगा। 

खबरों के अनुसार, कंपनी ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर जिस तरह से तेल सेल करती है उसी तरह से होम डिलीवरी करेगी, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि एचपीसीएल ने अभी केवल खास ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है। ये वो ग्राहक होंगे जोकि बड़ी मात्रा में डीजल की खरीदारी करते हैं। इनमें मॉल, फैक्ट्री या अन्य कमर्शियल जैसे ग्राहक शामिल हैं। आम ग्राहकों को अभी घर पर डीजल लेने की सुविधा नहीं दी गई है।

एचपीसीएल की सुविधा के चलते बड़े ग्राहकों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी क्योंकि उन्हें डीजल लेने के लिए अभी तक पेट्रोल पंप तक जाना पड़ता था। कंपनी के इस कदम से ग्राहकों के समय की बचत होगी। इसके अलावा अतिरिक्त लागत और ईंधन घाटे से बचने का भी फायदा मिलेगा। 

Web Title: Hindustan Petroleum begins Diesel Fuel Home Delivery Services In Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे