BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का फिर विवादित बयान, कहा-हिन्दू आबादी बढ़ाने के लिए पैदा करें पांच बच्चे

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 26, 2018 05:23 IST2018-07-26T05:23:44+5:302018-07-26T05:23:44+5:30

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने हिन्दुओं को पांच बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। उन्होंने यह सलाह इस वहस से दी है ताकि हिन्दुओं की ताकत बढ़ सके। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो सकता है।

Hindus Should Give Birth to Five Children to Keep Hindutva Intact says BJP MLA Surendra Singh | BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का फिर विवादित बयान, कहा-हिन्दू आबादी बढ़ाने के लिए पैदा करें पांच बच्चे

BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का फिर विवादित बयान, कहा-हिन्दू आबादी बढ़ाने के लिए पैदा करें पांच बच्चे

लखनऊ, 26 जुलाईः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने हिन्दुओं को पांच बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। उन्होंने यह सलाह इस वहस से दी है ताकि हिन्दुओं की ताकत बढ़ सके। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो सकता है।

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'हिन्दू की आबादी बढ़ानी चाहिए। हर महंत की इच्छा है कि हिन्दू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करें भारतीय ताकत बनी रहेगी, हिन्दुस्तान में हिन्दुत्व बना रहेगा।'


मुन्ना बजरंगी की हत्या पर दिया था विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुके हैं। अभी हाल ही में उन्होंने मु्न्ना बजरंगी की हत्या को लेकर कहा था की कानून ने न्याय करने में देरी की तो ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी की अपराधी के जरिए हत्या करवा दी। इस घटना से यह प्रमाणित हो गया कि जो जैसा करेगा, उसको उसका उसी तरह से फल भी भुगतना पड़ेगा। मुन्ना बजरंगी ब्यूरोक्रेसी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। 

रेप को लेकर की थी ये टिप्पणी

इसके अलावा उन्होंने बलात्‍कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इन घटनाओं (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है। यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है, जिससे कोई भी वंचित नहीं रहने वाला है। 

अधिकारियों की तुलना वैश्याओं से की थी

वहीं, एक बार उन्होंने अधिकारियों की तुलना वैश्याओं से कर दी थी, जिसमें सुरेंद्र सिंह कहा था कि अधिकारियों से अच्छा चरित्र वैश्याओं का होता है। वह पैसा लेकर कम से कम अपना काम तो करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं, लेकिन ये अधिकारी तो पैसा लेकर भी आपका काम करेंगे कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

रेप की बढ़ती घटनाओं पर अभिभावकों को ठहराया था जिम्मेदार

सुरेंद्र सिंह ने एक बाक बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए युवक-युवतियों के अभिभावकों को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि युवाओं के स्वच्छंद व्यवहार पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि समाज में आयी बलात्कार जैसी विकृति के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह अपने बच्चे और बच्चियों का संरक्षण नहीं करते।  

भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Hindus Should Give Birth to Five Children to Keep Hindutva Intact says BJP MLA Surendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे