हिंदू सेना की सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग
By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:22 IST2021-11-12T20:22:46+5:302021-11-12T20:22:46+5:30

हिंदू सेना की सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग
नयी दिल्ली, 12 नवंबर दक्षिणपंथी समूह हिंदू सेना ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों के जिहादी इस्लाम से करने वाले उनके बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि किताब में की गई तुलना हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास है।
खुर्शीद की टिप्पणी के खिलाफ दो अधिवक्ता पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, जबकि भाजपा के कई नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गुप्ता ने अपने पत्र में कहा, ‘‘हिंदुत्व या हिंदू धर्म की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से करने वाली यह किताब हिंदू धर्म को बदनाम करने का एक प्रयास है। किताब में इस तरह के बयान किताब को प्रचार दिला सकते हैं लेकिन इससे सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचता है। इससे देश और पूरी दुनिया में रहने वाले लाखों हिंदुओं की भावनाओं आहत होती हैं।’’
उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘‘इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को देखें और पुस्तक के प्रकाशन या प्रसार और बिक्री पर रोक लगाएं तथा पुस्तक पर प्रतिबंध लगाएं या लागू भारतीय कानूनों के अनुसार उचित कार्रवाई करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।