राहुल गांधी के ट्वीट पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार, कहा- हम अदालत में मिलेंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 8, 2023 17:35 IST2023-04-08T17:32:48+5:302023-04-08T17:35:00+5:30

हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा, "यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहाँ छुपाया है। साथ ही आपने ओटावियो क्वात्रोची को कैसे कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से बच निकलने की अनुमति दी।"

Himanta Biswa Sarma retaliated on Rahul Gandhi's tweet said- We will meet in court | राहुल गांधी के ट्वीट पर हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार, कहा- हम अदालत में मिलेंगे

राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट की थी, इस पर शब्दों में ‘ADANI’ लिखा हुआ था

Highlightsकांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं पर राहुल गांधी का निशानाट्वीट के बाद बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भड़केहिमंत बिस्वा सरमा ने 2015 में ही कांग्रेस छोड़ दी थी

नई दिल्ली: अडानी मामले को लेकर राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट के बाद बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भड़के हुए हैं।  हिमंत बिस्व सरमा राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि हम अदालत में मिलेंगें। दरअसल राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस पर शब्दों में ‘ADANI’ लिखा हुआ था। तस्वीर के माध्यम से राहुल गांधी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने जो फोटो शेयर किया उसपर गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंता और अनिल लिखा हुआ था। इसे देखते ही असम के मुख्यमंत्री भड़क गए। राहुल गांधी ने ये फोटो ट्वीट कर लिखा था, "सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। सवाल वही है- अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं?"

हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा,  "यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अपराध की आय को कहाँ छुपाया है। साथ ही आपने ओटावियो क्वात्रोची को कैसे कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से बच निकलने की अनुमति दी। किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में मिलेंगे।"

बता दें कि अडानी मामले को लेकर राहुल गांधी केंद्र सरकार और भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी के मुद्दे को उठाया था। राहुल गांधी ने कहा, "मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता। अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं। मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।"

मानहानि मामले में संसद की सदस्यता गंवाने के बाद भी राहुल गांधी ने कहा था कि वह डरेंगे नहीं और सवाल उठाते रहेंगे। राहुल ने तब कहा था, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा। ये मुझे मारें, पीटे या जेल में डालें, लेकिन मैं अपनी तपस्या जारी रखूंगा। यह पूरा ड्रामा है जो प्रधानमंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं।"

Web Title: Himanta Biswa Sarma retaliated on Rahul Gandhi's tweet said- We will meet in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे