हिमाचल प्रदेश: चुनावी रैली के लिए जा रही बस कुल्लू में पलटी, बीजेपी के 7 कार्यकर्ता घायल

By विनीत कुमार | Published: May 16, 2019 11:14 AM2019-05-16T11:14:00+5:302019-05-16T11:14:00+5:30

दुर्घटना कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में नागनी गांव के पास हुई। कुल्लू में दरअसल आज गृह मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह की रैली है।

himachal pradesh Seven injured after bus carrying 45 BJP workers overturned in Kullu | हिमाचल प्रदेश: चुनावी रैली के लिए जा रही बस कुल्लू में पलटी, बीजेपी के 7 कार्यकर्ता घायल

कुल्लू में बस पलटी (फोटो-एएनआई)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बस पलटने से सात लोग घायल हो गये। यह बस एक चुनावी रैली में जा रही थी और इसमें 45 बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे। दुर्घटना कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में नागनी गांव के पास हुई। कुल्लू में दरअसल आज गृह मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह की रैली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसी में शामिल होने के लिए ये कार्यकर्ता जा रहे थे।

न्यूज एएएनआई के अनुसार कुल्ली के एडिशनल एसपी राजकुमार चंदेल ने बताया, 'इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' 


Web Title: himachal pradesh Seven injured after bus carrying 45 BJP workers overturned in Kullu