हिमाचल प्रदेश : लाहौल-स्पीति में भूस्खलन से चंद्रभागा नदी का प्रवाह हुआ अवरूद्ध, लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 13, 2021 16:20 IST2021-08-13T14:01:08+5:302021-08-13T16:20:21+5:30

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को हुए भूस्खलन के चलते चंद्रभागा नदी का प्रवाह अवरूद्ध हो गया । हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है ।

himachal pradesh landslides blocks chandrabhaga river in lahul spiti creates lake posing threat to villages | हिमाचल प्रदेश : लाहौल-स्पीति में भूस्खलन से चंद्रभागा नदी का प्रवाह हुआ अवरूद्ध, लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में हुआ भयानक भूस्खलनभूस्खलन के कारण चंद्रभागा नदी का प्रवाह अवरूद्ध उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा भूस्खलन के कारण पहाड़ का एक भाग नदी में गिर गया

शिमला : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को हुए भूस्खलन के कारण चंद्रभागा नदी का प्रवाह अवरूद्ध हो गया , जिससे एक झील जैसी स्थिति बन गई है और  यहां रहने वाले लगभग 2,000 लोगों के लिए यह एक खतरा बन सकता है । फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है । 

जिला उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि सुबह करीब 9:30 बजे पास की पहाड़ी का एक हिस्सा गिर गया, जिससे नदी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है । उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और उपाय सुलझाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी गई है । 

भूस्खलन का एक संक्षिप्त वीडियो  सामने आ रहा है,  जिसमें पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर चंद्रभागा नदी में गिरता हुआ नजर आ रहा है । पहाड़ के टूटने से चट्टान, मिट्टी और मलबे के कारण नदी का मार्ग अवरुद्ध हो गया । स्थानीय प्रशासन स्थिति का जायजा लेने के लिए एक हेलीकॉप्टर सर्वेक्षण किया था । एहतियात के तौर पर आसापस के गांवों से लोगों को निकाला जा रहा है और एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है । 

इससे पहले हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर चौरा गांव के पास भूस्खलन की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है और 16 लोग अभी भी लापता है ।  

 हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस रिकांगपियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी, तभी बुधवार को भूस्खलन के बाद यह बोल्डर की चपेट में आ गई । 
 

Web Title: himachal pradesh landslides blocks chandrabhaga river in lahul spiti creates lake posing threat to villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे