हिमाचल चुनाव 2022: शिमला में चाय बेचनेवाले भाजपा के उम्मीदवार संजय सूद ने किया नामांकन, चार बार के विधायक का टिकट काट दिया गया मौका

By अनिल शर्मा | Published: October 22, 2022 01:41 PM2022-10-22T13:41:22+5:302022-10-22T13:49:29+5:30

सीट तय होने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय सूद ने कहा था कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से हैं और 1991 से अपनी चाय की दुकान चला रहे हैं। सूद के मुताबिक, चाय की दुकान से पहले वो बस स्टैंड पर समाचार पत्र बेचते थे।

Himachal Pradesh elections tea shop owner Sanjay Sood filed nomination as a BJP candidate from Shimla Urban seat | हिमाचल चुनाव 2022: शिमला में चाय बेचनेवाले भाजपा के उम्मीदवार संजय सूद ने किया नामांकन, चार बार के विधायक का टिकट काट दिया गया मौका

हिमाचल चुनाव 2022: शिमला में चाय बेचनेवाले भाजपा के उम्मीदवार संजय सूद ने किया नामांकन, चार बार के विधायक का टिकट काट दिया गया मौका

Highlightsशिमला में चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद को शिमला अर्बन से टिकट दिया गया है। शिमला अर्बन पहले सुरेश भारद्वाज की सीट थी जहां से वे चार बार से विधायकी जीतते आ रहे हैं।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला में चाय की दुकान चलानेवाले संजय सूद ने शनिवार भाजपा उम्मीदवार के रूप में शिमला शहरी सीट से नामांकन दाखिल किया है। संजय सूद ने भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सुरेश भारद्वाज की जगह ली है, जो लगातार चार बार शिमला शहरी सीट से चुनाव जीत चुके हैं।

गौरतलब है कि शिमला में चाय की दुकान चलाने वाले पार्टी उम्मीदवार संजय सूद को शिमला अर्बन से टिकट दिया गया है। संजय सूद ने कहा कि सुरेश भारद्वाज मेरी सीट जीतने में मेरी मदद करेंगे। भाजपा उम्मीदवार सूद ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि शिमला शहरी सीट से मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को मैदान में उतारने के लिए मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं।

संजय सूद ने कहा कि  हमारे मंत्री (सुरेश भारद्वाज) को कसुम्पटी से टिकट दिया गया है। वह अपनी सीट जीतेंगे और मेरी सीट जीतने में भी मेरी मदद करेंगे। सीट तय होने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय सूद ने कहा था कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से हैं और 1991 से अपनी चाय की दुकान चला रहे हैं। सूद के मुताबिक, चाय की दुकान से पहले वो बस स्टैंड पर समाचार पत्र बेचते थे।

उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षा और संस्कृति का अध्ययन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से हुआ। अखबर  बेचकर ही उन्होंने कॉलेज का खर्च उठाया और बाद के दिनों में विद्यार्थी परिषद (छात्र परिषद) में काम करने का अवसर मिला।

मालूम हो कि अपने पसंदीदा जगह से टिकट काटे जाने के बाद मंत्री सुरेश भारद्वाज पार्टी से नाराज भी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी की सीट बदलने और दूसरी सीट से लड़ने का रिवाज नहीं है। ये तो अजीब बात है क्योंकि मैंने लगातार 32 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।

Web Title: Himachal Pradesh elections tea shop owner Sanjay Sood filed nomination as a BJP candidate from Shimla Urban seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे