Himachal Pradesh: "इस्तीफे की खबर मात्र अफवाह, सरकार गिराना मोदी की गारंटी", CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा

By आकाश चौरसिया | Published: February 28, 2024 01:50 PM2024-02-28T13:50:50+5:302024-02-28T14:52:14+5:30

Himachal Pradesh: इस्तीफे की खबर को लेकर राज्य के मुखिया यानी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह बात भाजपा जबरदस्ती फैला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नाराज विधायकों से बात करके उसका हल निकालेगी।

Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh denied news of resignation said toppling government Modi guarantee | Himachal Pradesh: "इस्तीफे की खबर मात्र अफवाह, सरकार गिराना मोदी की गारंटी", CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफे की खबर पर किया खंडन हिमाचल के सीएम ने कहा कि भाजपा अफवाह फैला रही हैउन्होंने ये भी कहा कि पार्टी नाराज मंत्री, विधायकों से बात करेगी

Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफे की खबर को नकारते हुए कहा कि भाजपा ऐसी झूठी खबरें फैला रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सीएम सुक्खू ने आगे कहा, "मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें हमारी जीत होगी। इस्तीफे की अफवाह भाजपा फैला रही है। वे सोच रहे होंगे कि इससे कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी लेकिन कांग्रेस पार्टी एकजुट है, जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएंगी। 

"सरकार बचाना, हमारी प्राथमिकता"
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए एक साजिश रचाई जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों को कहा है कि विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनें और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे, क्रॉस वोटिंग दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी हमारी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार को बचाना है"। 

Web Title: Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh denied news of resignation said toppling government Modi guarantee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे