शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी बात की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ट्वीट करके दी। बीते एक हफ्ते से शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में सीएम जयराम ठाकुर क्वारनटीन थे। उन्होंने लक्षण दिखने के बाद आज ही कोरोना टेस्ट करवाया था।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 246 पहुंच गई है जबकि इस महामारी के 164 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 17,409 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार शिमला और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अनुसार इस वायरस से 190 और लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,451 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 22 लोग राज्य के बाहर चले गये है। राज्य में इस समय 2,687 मरीजों का इलाज चल रहा है।