शिमला, 30 सितंबर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाल में हुई बारिश के परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन के कारण बृहस्पतिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर शाम 5.45 बजे हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बहुमंजिला इमारत ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।