पीएम मोदी बोले-आयात करने की जगह भारत बने निर्यातक, इस दिशा में तेजी से काम करना होगा

By निखिल वर्मा | Published: June 11, 2020 12:34 PM2020-06-11T12:34:41+5:302020-06-11T12:51:26+5:30

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर जोर दिया है.

Highlights: Self-Reliance Is Turning Point, PM To Indian Chamber Of Commerce | पीएम मोदी बोले-आयात करने की जगह भारत बने निर्यातक, इस दिशा में तेजी से काम करना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीसी का 95वां सालाना कार्यक्रम को संबोधित किया (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त मुसीबत की दवाई सिर्फ मजबूती है, मुश्किल वक्त में भारत हमेशा आगे बढ़कर सामने आया है।पीएम ने कहा, 'बाढ़, टिड्डी, तेल कुएं में आग, छोटे-मोट भूकंप, चक्रवात इन सबसे हम एक साथ लड़ रहे हैं।

इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (ICC) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि हमें आपदा को अवसर में बदलना है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम को संबोधित किया। कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने कहा, ये समय अवसर को पहचानने का है, खुद को आज़माने का है और नई बुलंदियों की ओर जाने का है। ये अगर सबसे बड़ा संकट है, तो हमें इससे सबसे बड़ी सीख लेते हुए, इसका पूरा लाभ भी उठाना चाहिए।

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

1. एक बहुत बड़ी वजह रही है कि बीते 5-6 वर्षों में, देश की नीति और रीति में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। अब कोरोना क्राइसिस ने हमें इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है। इसी सबक से निकला है, आत्मनिर्भर भारत अभियान। 

2. हर वो चीज जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर हैं, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं उत्पादों का भारत निर्यातक कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है।

3.  अब देश में बैंकिंग सर्विस का दायरा उन लोगों तक भी पहुंच पाया है, जो लंबे समय से इससे दूर थे। जनधन, आधार, मोबाइल के माध्यम से बिना लीकेज करोड़ों लोगों को तक जरूरी सहायता पहुंचाना संभव हुआ है।

4. भारत में एक और अभियान अभी चल रहा है, देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का। विशेषकर पश्चिम बंगाल के लिए तो ये बहुत ही फायदेमंद है। इससे राज्य में जूट का कारोबार बढ़ने की संभावना बढ़ती है।

5. आज प्रतिवर्ष देशवासियों के करीब-करीब 19 हजार करोड़ रुपए बिजली के बिल एलईडी की वजह से बच रहे हैं। ये बचत गरीब को हुई है, ये बचत देश के मध्यम वर्ग को हुई है।

6.मैन्युफैक्चरिंग में बंगाल की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को हमें पुनर्जीवित करना होगा। हम हमेशा सुनते आए हैं, जो बंगाल आज सोचता है वो भारत कल सोचता है। हमें इससे प्रेरणा लेते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। 

7. पूर्वी भारत में बांस की खेती और आर्गेनिक उत्पादों के लिए भी क्लस्टर्स बनेंगे। सिक्किम की तरह पूरा नॉर्थ ईस्ट, आर्गेनिक खेती के लिए बहुत बड़ा हब बन सकता है। 

8. किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जो निर्णय हाल में हुए हैं, उन्होंने एग्रीकल्चर इकॉनॉमी को बरसों की गुलामी से मुक्त कर दिया है। अब भारत के किसानों को अपने उत्पाद, अपनी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आज़ादी मिल गई है।

9. देश में ही सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग, पावर स्टोरेज कैपिसिटी बढ़ाने के लिए बेहतर बैट्री के आरएंडडी और मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करें।

10.GeM प्लेटफॉर्म पर छोटे-छोटे सेल्फ हेल्प ग्रुप, एमएसएमई सीधे भारत सरकार को अपने गुड्स और अपनी सर्विस उपलब्ध करा सकते हैं।

Web Title: Highlights: Self-Reliance Is Turning Point, PM To Indian Chamber Of Commerce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे